
News18 Hindi के द्वारा स्टोरी : मां से लिपटा मिला 6 महीने का बच्चा, देखकर पुलिस भी बोली- ये कैसे हुआ
Sat, Dec 7, 2024
सीहोर.
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी रेलवे ट्रेक पर दर्दनाक हादसा हुआ. यहां विधि के विधान का अजब गजब पहलू देखने को मिला. दरअसल बुधनी रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर मिडघट घाट क्षेत्र में ट्रेन से एक अज्ञात महिला ट्रेन से टकराई. हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया. दरअसल, मिडघाट इलाके में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से टकराने से महिला की जान चली गई. इस दर्दनाक हादसे में उसका 6 महीने का बच्चा बाल-बाल बच गया. महिला के ट्रेन से टकराने के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी.
पुलिस की टीम को नवजात बच्चा एकदम सुरक्षित ट्रैक पर मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने रेलवे ट्रेक पर दर्दनाक हादसे की शिकार बनी मृतक महिला के शव को पीएम के लिए भिजवाया. अब इस अज्ञात महिला की पहचान करने के लिए बुधनी के थाना प्रभारी ने फोटो जारी किया है.
महिला की नहीं हो पाई पहचान
हादसे के बाद नर्मदापुरम जीआरपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां महिला के शव के पास एकदम स्वस्थ्य हालत में 6 महीने का बच्चा मिला. इसके बाद जीआरपी की टीम महिला की बॉडी और बच्चे को लेकर फौरन अस्पताल पहुंची.
जीआरपी
आरक्षक बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का टेस्ट किया. फिलहाल मिले की बॉडी को मरचुरी में रखा गया है. जीआरपी मामले की जांच कर रही है. घटनास्थान पर महिला के साथ बच्चे को देखकर लोग भी हैरान रह गए. सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये महिला इतनी दूर क्यों और कैसे पहुंची.

अमन भारद्वाज के द्वारा स्टोरी : दुल्हन ने दिया धोखा... Insta Love से शादी करने पहुंचा दूल्हा ढूंढ़ता रह गया मैरिज पैलेस, खाली हाथ लौटी बारात
Sat, Dec 7, 2024
सिर पर सजा सेहरा, बैंड-बाजे की धुन और 150 बारातियों के साथ जालंधर का दीपक कुमार मोगा के रोज गार्डन पैलेस पहुंचा, लेकिन वहां धोखा मिला. तीन साल तक सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती के बाद मनप्रीत कौर नाम की लड़की से दीपक को प्यार हो गया. बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन शादी के दिन लड़की पहुंची ही नहीं. दूल्हा दीपक के साथ बारातियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार जालंधर के गांव मंडियाला का रहने वाला दीपक कुमार एक महीना पहले दुबई से लौटा था. इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर नाम की लड़की के साथ दीपक की दोस्ती हो गई थी. यह दोस्ती इतनी गहरी हुई कि दोनों ने 3 साल के बाद शादी करने का फैसला किया. दोनों एक दूसरे से न तो कभी मिले और न ही एक दूसरे को देखा था, लेकिन शादी पंजाब के मोगा में तय हो गई.
मोगा के रोज गार्डन पैलेस को बुक किया गया था. दूल्हा पूरी बारात लेकर करीब 12 बजे पहुंच गया, लेकिन मोगा आकर पता चला कि इस नाम का कोई पैलेस भी नहीं है. जब लड़की को कॉल किया तो उसने कहा कि आप रुको, हम आ रहे हैं. इसके बाद फोन बंद हो गया. दूल्हा करीब 150 बरातियों के साथ दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक मोगा के लोहारा चौक पर इंतजार करता रहा, लेकिन कोई नहीं आया.
लंबे इंतजार के बाद दीपक और उसके पिता प्रेम चंद ने पुलिस थाने जाकर मामले की शिकायत की. दीपक ने शिकायत में कहा कि वो दुबई में किसी कंपनी में काम करता था. उसकी मनप्रीत कौर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बात होने लगी. लड़की से शादी की बात तक पक्की हो गई, लेकिन धोखा मिला.
दीपक ने कहा कि लड़की ने 50-60 हजार रुपये भी खर्चे के लिए मंगवाए, लेकिन यहां कोई नहीं आया. दीपक 150 बाराती लेकर इंतजार करता रहा. दीपक ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
लड़के के पिता प्रेम चंद ने बताया कि पर्सनली तौर पर लड़की के मां-बाप से उनकी कोई बात नहीं हुई, लेकिन लड़की के साथ हुई थी. पहले दो दिसंबर की शादी की बात हुई, लेकिन लड़की ने कहा कि उसके पिता ठीक नहीं हैं, इसलिए शादी 6 दिसंबर को होगी. जो पैलेस बताया था, वह मोगा में है ही नहीं. हमारे साथ धोखा हुआ है. हमको इंसाफ मिले. हम कर्ज लेकर 150 बाराती लेकर आए हैं.
मोगा पुलिस स्टेशन के ASI हरजिंदर सिंह ने बताया कि दूल्हे के पिता की ओर से शिकायत आई है. हम इसकी तलाश करते हैं. इनके पास सिर्फ लड़की का फोन नंबर है. जांच-पड़ताल कर तलाश की जाएगी. Call recording और मौजूद डिटेल के जरिए जांच की जाएगी.