News18 Hindi के द्वारा स्टोरी : मां से लिपटा मिला 6 महीने का बच्चा, देखकर पुलिस भी बोली- ये कैसे हुआ
Admin Sat, Dec 7, 2024

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी रेलवे ट्रेक पर दर्दनाक हादसा हुआ. यहां विधि के विधान का अजब गजब पहलू देखने को मिला. दरअसल बुधनी रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर मिडघट घाट क्षेत्र में ट्रेन से एक अज्ञात महिला ट्रेन से टकराई. हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया. दरअसल, मिडघाट इलाके में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से टकराने से महिला की जान चली गई. इस दर्दनाक हादसे में उसका 6 महीने का बच्चा बाल-बाल बच गया. महिला के ट्रेन से टकराने के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी.
पुलिस की टीम को नवजात बच्चा एकदम सुरक्षित ट्रैक पर मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने रेलवे ट्रेक पर दर्दनाक हादसे की शिकार बनी मृतक महिला के शव को पीएम के लिए भिजवाया. अब इस अज्ञात महिला की पहचान करने के लिए बुधनी के थाना प्रभारी ने फोटो जारी किया है.
महिला की नहीं हो पाई पहचान
हादसे के बाद नर्मदापुरम जीआरपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां महिला के शव के पास एकदम स्वस्थ्य हालत में 6 महीने का बच्चा मिला. इसके बाद जीआरपी की टीम महिला की बॉडी और बच्चे को लेकर फौरन अस्पताल पहुंची.
जीआरपी आरक्षक बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का टेस्ट किया. फिलहाल मिले की बॉडी को मरचुरी में रखा गया है. जीआरपी मामले की जांच कर रही है. घटनास्थान पर महिला के साथ बच्चे को देखकर लोग भी हैरान रह गए. सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये महिला इतनी दूर क्यों और कैसे पहुंची.
विज्ञापन
