BREAKING NEWS

सुजलॉन एनर्जी में पैसा लगाने वालों के लिए हैप्पी न्यूज! दो दिग्गज फंड्स ने किया निवेश

खटाखट-खटाखट ATM से विड्रॉल होगा PF, बस इस दिन तक करना होगा इंतजार

राहुल गांधी की नागरिकता पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका

मैं तेरा दुश्मन-दुश्मन तू मेरा! 5 साल में 11 बार डसा, युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा ब्लैक कोबरा

एक महीने बाद दूल्हा बनने वाला था युवक, शराब पिलाकर कर दी नसबंदी

तनु चतुर्वेदी के द्वारा स्टोरी : Bigg Boss 18: रजत दलाल के खिलाफ दर्ज है किडनैपिंग का मामला, बोले- 'मैं इंसान हूं, कोई मूर्ति

बिग बॉस 18 में इन दिनों घरवालों से निर्देशक और पत्रकार निजी तौर पर बातचीत कर हैं। इस दौरान पत्रकार सौरभ द्विवेदी से बातचीत में रजत दलाल के निजी जीवन को लेकर कुछ बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए। रजत दलाल ने कहा कि वे परिवार के साथ रहते हैं। ऐसे में कहते हैं कि जवानी जब थोड़ी हवा लेती है, तो इंसान हवा में चला जाता है।

रजत दलाल से किए तीखे सवाल

बिग बॉस 18 में घर के सदस्य रजत दलाल को सवालों के लिए बुलाया गया। इस दौरान कन्फेशन रूम में करणवीर मेहरा और चाहत मौजूद थे। रजत दलाल पर लगे आरोपों के बारे में सौरभ द्विवेदी ने सवाल किए। इस पर रजत भी अपना पक्ष रखते नजर आए।

रजत दलाल पर लगा किडनैपिंग का आरोप

रजत दलाल से सवाल किया कि उन पर धारा 365 का मुकदमा किया गया। इस पर रजत दलाल ने कहा कि उनके पास क्या वजह थी किसी को किडनेप करने की। उन्होंने कहा कि न मैंने पैसे मांगे न मैंने कोई और धमकी दी। ऐसे में रजत दलाल ने कहा कि उनका वीडियो बनाया। रजत ने कहा जब कोई आपका नाम खराब करता है तो अच्छे से ही करता है। रजत ने कहा कि वे ढोलक नहीं हैं, जो बजा के चला जाएगा, देखों मैं इंसान हूं मूर्ति तो हूं नहीं। जो छेड़ेगा उसे समझना तो पड़ेगा।

फराह खान ने किए तजिंदर बग्गा से सवाल

इस बीच फराह खान को लेकर भी प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। इसमें फराह खान तजिंदर बग्गा की क्लास लगाती नजर आ रही हैं। फराह खान ने कहा, बग्गा जी आज होगी फराह की अदालत। करणवीर के मामा पीएमओ में बाथरूम साफ करते होंगे। ये सही कमेंट है कि नहीं ये बताइए। फराह खान ने ईशा सिंह का नाम लेते हुए कहा, अगर ईशा ये कमेंट करण ने आप लोगों में से किसी के लिए भी बोला होता न तो पूरा घर नीचे आ गया होता। सिर्फ करण की बातें करण की बिचिंग से आप ऑब्सेस्ड हैं उसके लिए।

विज्ञापन

जरूरी खबरें