BREAKING NEWS

सुजलॉन एनर्जी में पैसा लगाने वालों के लिए हैप्पी न्यूज! दो दिग्गज फंड्स ने किया निवेश

खटाखट-खटाखट ATM से विड्रॉल होगा PF, बस इस दिन तक करना होगा इंतजार

राहुल गांधी की नागरिकता पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका

मैं तेरा दुश्मन-दुश्मन तू मेरा! 5 साल में 11 बार डसा, युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा ब्लैक कोबरा

एक महीने बाद दूल्हा बनने वाला था युवक, शराब पिलाकर कर दी नसबंदी

CNBC आवाज़ के द्वारा स्टोरी : सुजलॉन एनर्जी में पैसा लगाने वालों के लिए हैप्पी न्यूज! दो दिग्गज फंड्स ने किया निवेश

Suzlon Energy शेयर गुरुवार को मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. विंड एनर्जी सॉल्युशन मुहैया कराने वाली इस कंपनी के स्टॉक को लेकर एक नया अपडेट आया है. रिटेल निवेशकों के सबसे फेवरेट स्टॉक्स में से यह एक है, जिसमें अब म्यूचुअल फंड्स का भी रुझान बढ़ते दिख रहा है. नवंबर महीने के दौरान दो बड़े म्यूचुअल फंड्स ने Suzlon Energy के स्टॉक में निवेश किया है. Nuvama Alternative क्ष Qualitative Research ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

स रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, Suzlon Energy में HDFC Mutual Fund और Mirae Mutual Fund ने नवंबर महीने के दौरान हिस्सा अधिग्रहण किया है.

सितंबर तिमाही तक की शेयरहोल्डिंग में इन दोनों म्यूचुअल फंड्स का नाम नहीं था. ऐसे में अगर पहले इन फंड्स ने इस स्टॉक में निवेश किया होगा तो यह रकम 1% से कम होगी.

Suzlon Energy में किसका-कितना हिस्सा? - सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग के अनुसार, Suzlon Energy मनें 28 फंड्स के पास 4.14% हिस्सा है. इस कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का 23% हिस्सा है. जबकि, कंपनी में 50 लाख छोटे शेयरहोल्डर्स है, जिनके पास कंपनी में कुल 23.55% हिस्सेदारी है. Belgrave Investment Fund के पास भी Suzlon Energy में 1.87% हिस्सा है.

पिछले महीने 21 तारीख को CNBC-TV18 से खास बातचीत में सुजलॉन ग्रुप CEO, जेपी चालसानी ने कहा कि कंपनी की मौजूदा ऑर्डरबुक 5GW की है, जोकि कंपनी के लिए अब तक का सबसे ज्यादा ऑर्डरबुक है. इन ऑर्डर्स को अगले 18-24 महीनों के दौरान पूरा कर लिया जाएगा.

विज्ञापन

जरूरी खबरें