News18 Hindi के द्वारा स्टोरी : एक महीने बाद दूल्हा बनने वाला था युवक, शराब पिलाकर कर दी नसबंदी
Admin Sat, Dec 7, 2024

मेहसाणा: यह शादियों का सीजन है. देश के कई राज्यों में इस समय शादी का माहौल चल रहा है. जिनकी शादी तय हो गई है वह तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच गुजरात की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिस शख्स की एक महीने बाद शादी होनी थी उस शख्स के साथ ऐसी घटना घटी है जिसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. मेहसाणा के एक युवक को बहला-फुसलाकर उसका नसबंदी ऑपरेशन कर दिया गया.
यह मामला अब जिले में चर्चा का केंद्र बन गया है. वहीं लोग भी इस घटना के बारे में सोच रहे हैं. घटना के बारे में विस्तार से बात करें तो यह मेहसाणा के नवी सेधावी गांव की घटना है, जहां अडालज उप जिला अस्पताल में एक युवक की नसबंदी कर दी गई.
बहला-फुसलाकर किया नसबंदी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवा मजदूर को बहला-फुसलाकर उसका नसबंदी ऑपरेशन कर दिया गया. आपको हैरानी होगी कि एक महीने बाद शख्स की शादी होने वाली थी. पीड़ित युवक का दावा है कि नसबंदी ऑपरेशन से पहले उसे शराब पिलाई गई और बाद में ऑपरेशन किया गया. हालांकि इस घटना के बाद युवक का कहना है कि उसकी शादी भी टूट गई है. पूरे मामले में घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अब एक्शन मोड में आ गया है.
पूरे मामले में मेहसाणा जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने अहम बयान दिया है. बयान में उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य कर्मी की गलती है. साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक इस घटना में जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसमें इस घटना को लेकर जिम्मेदार कर्मचारी के निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है.
विज्ञापन
