Times Now Navbharat के द्वारा स्टोरी : शख्स ने बाइक पर ही बैठा दिया ऊंट, नजारा देख हर कोई रह गया अचंभित, यूजर्स बोले - अरे मोरी मैया ई त दिमाग का दही कर दिया
Admin Sat, Dec 7, 2024

Camel Bike Ride Video: बाइक की सवारी हर कोई करना पसंद करते हैं। कई बार तो लोग बाइक लेकर लॉन्ग राइड पर भी निकल जाते हैं। इस दौरान अक्सर आपने लोगों को ही बाइक की सवारी करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऊंट को बाइक की सवारी करते हिए देखा है, नहीं न। यह सुनकर कुछ लोगों का तो दिमाग ही घुम गया होगा। तो आइए जानते हैं पूरा मामला..।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो शख्स बाइक से जाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने बीच में एक ऊंट बैठाया हुआ है, जो देखकर ही अजीब लग रहा है। क्योंकि ऐसा होना सोच से भी परे है। कुछ लोगों का कहना है कि दुनिया में इतने अतरंगी लोग रहते हैं कि इनके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है। ऐसे लोग कब कौन सा कारनामा कर जाए, कोई भरोसा नहीं है।
बाइक पर ऊंट को बैठाकर कराई सवारी
एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इन दोनों के लिए एक सैल्यूट तो बनता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अब सबकुछ मुमकिन है। बता दें, इस वीडियो को '@MeenaRamesh91' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
विज्ञापन
