BREAKING NEWS

सुजलॉन एनर्जी में पैसा लगाने वालों के लिए हैप्पी न्यूज! दो दिग्गज फंड्स ने किया निवेश

खटाखट-खटाखट ATM से विड्रॉल होगा PF, बस इस दिन तक करना होगा इंतजार

राहुल गांधी की नागरिकता पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका

मैं तेरा दुश्मन-दुश्मन तू मेरा! 5 साल में 11 बार डसा, युवती का पीछा नहीं छोड़ रहा ब्लैक कोबरा

एक महीने बाद दूल्हा बनने वाला था युवक, शराब पिलाकर कर दी नसबंदी

Times Now Navbharat के द्वारा स्टोरी : शख्स ने बाइक पर ही बैठा दिया ऊंट, नजारा देख हर कोई रह गया अचंभित, यूजर्स बोले - अरे मोरी मैया ई त दिमाग का दही कर दिया

Camel Bike Ride Video: बाइक की सवारी हर कोई करना पसंद करते हैं। कई बार तो लोग बाइक लेकर लॉन्ग राइड पर भी निकल जाते हैं। इस दौरान अक्सर आपने लोगों को ही बाइक की सवारी करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने किसी ऊंट को बाइक की सवारी करते हिए देखा है, नहीं न। यह सुनकर कुछ लोगों का तो दिमाग ही घुम गया होगा। तो आइए जानते हैं पूरा मामला..।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दो शख्स बाइक से जाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने बीच में एक ऊंट बैठाया हुआ है, जो देखकर ही अजीब लग रहा है। क्योंकि ऐसा होना सोच से भी परे है। कुछ लोगों का कहना है कि दुनिया में इतने अतरंगी लोग रहते हैं कि इनके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है। ऐसे लोग कब कौन सा कारनामा कर जाए, कोई भरोसा नहीं है।

बाइक पर ऊंट को बैठाकर कराई सवारी

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इन दोनों के लिए एक सैल्यूट तो बनता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अब सबकुछ मुमकिन है। बता दें, इस वीडियो को '@MeenaRamesh91' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।

विज्ञापन

जरूरी खबरें